Newsराजनीतिराज्य

जसवंत सिंह हत्या के पीछे कनाडा कनेक्शन, 8वर्ष पहले इसी स्टाइल में की थी ममेरे साले की हत्या

ग्वालियर. डबरा में गुरूवार की रात जिस तरह से शूटर्स ने सरदार जसवंत सिंह की हत्या की है। उससे पुलिस को आशंका है कि शूटर्स पंजाब से हो सकते है। दरअसल यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें शूटर्स के चेहरे साफ दिखाई दे रहे है। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त जसवंत 3 लोगों से बातचीत कर रहा था। पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि शूटस का हुलिया सरदारों जैसा था। उन्होंने जब जसवंत को अपने पास बुलाया तो उनके बात करने का लहजा भी पंजाबियों की तरह से था।
दूसरी तरफ शूटर्स ने बिना समय गंवाए महज 37 सेकेंड में जसवंत की हत्या की और फरार हो गए। इससे पुलिस को शक है कि ये सुपारी किलिंग हो सकती है। परिजन ने भी शक जताया है कि आठ साल पहले जसवंत ने अपने ममेरे साले सुखविंदर की हत्या की थी, इसलिए उसी के परिवार ने सुपारी देकर हत्या कराई है। सुखविंदर का पूरा परिवार अब कनाडा में रहता है।
पुलिस अब इन दोनों थ्योरी पर जांच कर रही है। आठ साल पहले जसवंत ने कैसे अपने ममेरे साले की हत्या की थी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *