ग्वालियर से भोपाल और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें नो रूम, 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक लेट है ट्रेनें
ग्वालियर. दीवाली और भाईदूज मना कर अपने काम या घर लौट रहे यात्रियों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। जहां जनरल कोचों में पैर रखने की तक की जगह नहीं है। वहीं, स्लीपर कोच में भी यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे है। ग्वालियर से दिल्ली और भोपाल जाने वाली ट्रेनों फुल चल रही है। ग्वालियर से निकलने वाली सभी ट्रेनों में यही नजारा है।
ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म सीट
गुरूवार को नई दिल्ली की तरफ जाने वाली मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, इंटरसिटी, हीराकुण्ड एक्सप्रेस, उदयपुर, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामान्य कोच में काफी भीड़ रहीं है। लम्बी दूरी की इन ट्रेनों में आरक्षण फुल है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 व 2 पर पैर रखने की जगह नहीं है। रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर और टिकट काउंटर पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। सीट कन्फर्म कराने के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। लोग कन्फर्म सीट के लिए दलालों को ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार हैं।
45 मिनट से 1 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें
यात्री मनोज कुमार का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन स्टेशन पर काफी भीड़ है। ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 45 मिनट से वह स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी ट्रेन नहीं आई हैं। वहीं एक अन्य यात्री सारिका ने बताया कि वह पुणे से अपने परिवार के साथ आई है और काशी जा रही है। लेकिन ट्रेनों में भीड़ के चलते सफर करने में परेशानी हो रही है।

