Newsअंतरराष्ट्रीयराज्य

114 फायटर जेट, 99 इंजन के रक्षा सौदे में ट्रम्प सरकार आने के बाद आयेगी तेजी?

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और अमेरिका के लम्बे समय से पेडिंग डील जल्द पूरे होंगे। अगर ट्रम्प के पिछले समय को देखें तो उन्होंने भारत के साथ कई डिफेंस डील किये थे। ट्रंप यह भी प्रयास करेंगे कि भारत के साथ डील करके वह अपने हथियारों को ग्लोबल मार्केट में बनाये रखें।
अमेरिका की नजर भारत के रक्षा सौदे
भारत को चाहिये 114 मल्टीरोल फायटर एयरक्राफ्ट जेट। यह एक बड़ा सौदा होगा। अमेरिका की नजर इस पर है कि इस रेस में रूस से एसयू-35 और मिग-35 फायटर जेट, फ्रांस का राफेल, अमेरिका से एफ-21 और एफ/ए-18, स्वीडन से ग्रिपेन और यूरो फायटर टाइफून शामिल है। अमेरिका चाहेगा की उसके फायटर जेट्स की डील हो।
तेजस फायटर के लिये इंजनों की डील आगे बढ़ेगी
भारत के स्वदेशी फायटर जेट तेजस मार्क 1ए के लिये अमेरिका से 99 एफ404 इंजनों की ढील 2021 में हुई थी। जिससे तेजस के प्रॉडक्शन पर असर पड़ा है। एक बार इस डील में तेजी आये तो भारतीय वायुसेना के तेजस फायटर जेट्स की फ्लीट बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *