Newsराजनीतिराज्य

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 20 दिसम्बर को होगा जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा अनावरण

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित जीवाजीराव सिंधिया की 12 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण का इंतजार अगले महीने खत्म हो जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कराने के लिये प्रयासरत थे इसकी चर्चा भी चली कि 21 अक्टूबर को अनावरण किया जायेगा, अनावरण का कार्यक्रम महामहिम समय न मिल पाने की वजह से रद्द हो गया है। दीवाली के मौके पर 3 नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देश उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से मिले थे। अब उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने 20 दिसम्बर को आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी खबर मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मूर्ति अनावरण के कार्यक्रमत की अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
जीवाजी विश्वविद्यालय के नामकरण सिंधिया राजघराने के पूर्वज जीवाजीराव सिंधिया के नाम पर सन् 1964 में हुआ था। तब से लेकर अभी तक 60 साल के बाद विश्वविद्यालय में जीवाजी विश्वविद्यालय की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इसके प्रयास कई बार हुए। लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन से मूर्ति की स्थापना का निर्णय नहीं हो पाया था। महल से जुड़े राज्यपाल कोटे से कार्य-परिषद् के सदस्य प्रदीप कुमार शर्मा ने जेयू परिसर में जीवाजी विश्वविद्यालय की प्रतिमा स्थापित कराने के काम को प्राथमिकता लेकर अपनी पहली ही कार्य-परिषद् की बैठक में निर्णय करा लिया। इसके बाद उन्होंने मूर्ति निर्माण की टेण्डर प्रक्रिया के टेण्डर कराने से लेकर निर्माण होकर प्रशासनिक भवन सामने स्थापित कराने के काम की देखरेख की। मूर्ति का निर्माण 25 लाख रूपये की लागत से किया गया है। ऐसा बताया गया है कि विश्ववि़द्यालय परिसर में प्रतिमा स्थापित करने की जगह स्वयं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ही चिन्हित की थी। अब प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम भी महल की देखरेख में ही होगा। प्रतिमा अनावरण समारोह के मौके पर पूरे सिंधिया परिवार की मौजूदगी रहेगी। इसी के साथ अनावरण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व मंत्री यशोधराराजे, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुधराराजे सिंधिया समेत अंचल के अन्य मंत्री व वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतिमा अनावरण की तैयारियां शुरू कर दी गयी है
20 दिसम्बर को होने वाले प्रतिमा के समारोह में पूरा सिंधिया राजपरिवार मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा हमने राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व सीएम वसुंधराराजे सिंधिया, यशोधराराजे सिंधिया, सांसद भारतसिंह कुशवाह, और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। अनावरण समारोह की तैयारियां आज से शुरू कर दी गयी है।
प्रदीपकुमार शर्मा, सदस्य कार्य-परिषद, जेयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *