ग्वालियर में यूपी-राजस्थान के बीच बन रही तीसरी लाइन, अब आउटर पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें
ग्वालियर. आने वाले समय में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम अब दिखने लगा है। हेतमपुर से धौलपुर के बीच रविवार को पहली बार इस ट्रैक से ट्रेनों का निकलना शुरू हो गया है। इसके लिए दो दिन से रेलवे के सीआरएस और पीसीईई के निरीक्षण के बाद इसे मंजूरी मिली है। झांसी से धौलपुर के बीच 163 किलोमीटर के इस रास्ते में अब ग्वालियर से आंतरी तक 22 किलोमीटर का ही हिस्सा बचा हुआ है। यह रूट भी दिसंबर में पूरा हो जाएगा। इसके शुरू होने के बाद झांसी से धौलपुर के बीच ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ जाएगी।
आउटर पर नहीं खड़ी होंगी ट्रेनें
तीसरी लाइन के शुरू नहीं होने से अभी तक ट्रेनों को किसी भी स्टेशन के आउटर पर ही रोक दिया जाता था। वहीं मालगाड़ी को तो बीच रास्ते में रोककर मेल और शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत जैसी ट्रेनों को निकला जाता है। अब इस रूट से ही ज्यादातर मालगाड़ी को निकालने की प्लानिंग रेलवे ने की है। जिससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें आसानी से आ-जा सकें।

