सदर बाजार मुरार से हटाया अस्थाइ अतिक्रमण, यातायात को बनाया सुगम
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी ने बताया कि निगमायुक्त शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज अग्रसेन चैराहा, गरम सड़क सहित विभिन्न स्थानों पर सडक के मध्य बने डिवाइडरों के कट को बन्द कर खडे यातायात मंे बाधक हाथ ठेलांे, फुटपाथी दुकानों एवं अन्य रखे सामान तथा दुकानासें के बाहर सडक घेरकर रखे सामानों को सडक हटवाकर उक्त मार्ग का ट्रेफिक व्यवस्थित करवाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक एवं मदालखत अमला तथा थाना मुरार का पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 5 क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1 बहोड़ापुर के पास मानती कुशवाह द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दीवार का निर्माण किया जा रहा था। जिसे आज भवन अधिकारी यशवंत मेकले एवं भवन निरीक्षक विशाल गर्ग की उपस्थिति में मदाखलत अमले द्वारा हटवाया गया।

