टी-2 मैच में भारत ने 72 गेंदों में बांग्लादेश कुचला
ग्वालियर. माधवराव सिंधिया क्रिकैट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस वक्त अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसका पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
दरअसल,मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजों का फैसला किया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम-128 रनों का टारगेट ही दे सकी। जबाव में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिये कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाये। जबकि हार्दिक पंडया ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 और डैब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिये कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका। मुस्ताफिर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 कामयाबी मिली।