ग्वालियर पहुंचे भारतीय टीम के खिलाड़ी जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रवि विश्नोई, मयंक यादव
ग्वालियर. बुधवार की सुबह से ही टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाडियों ग्वालियर आना शुरू हो गया है। इंडियन प्लेयर बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई से रूटीन फलाइट से ग्वालियर पहुंचे है। कानपुर से एक स्पेशल फलाइट 4 बजे तक ग्वालियर आयेंगे।स्पेशल फलाइट से बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी औरे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ग्वालियर आयेंगे। बांग्लादेश की टीम को सिटीसेंटर स्थित होटल में टीम इंडिया को होटल उषाकिरण पैलेस में ठहराया जायेगा।
दोनों होटल के हेड शेफ ने प्लेयर्स के डाइट चार्ट के आधार पर एनर्जी केलिये कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन से भरपूर फूड की सूची बना ली है। भारतीय टीम को वेजीटेबिल सेंडबिच, बेजीटेबिल से भरपूर ऑमलेट, खिचड़ी, फ्रैश सलाद पनीर सर्व किया जायेगा। बांग्लादेश टीम को कट फैट वाला नॉनवेज, खिचडी, निहारी, खमीरी रोटी, काकोरी कबाब सर्व किये जायेंगे। उधर, हिन्दू महासभा ने मैच के विरोध की चेतावनी दी है। आज महासभा ने काले झंडों के साथ विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सुबह 8.30 बजे पहुंची पहली फ्लाइट
आज दिन भर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से आते रहेंगे। सबसे पहले बेंगलुरु से बुधवार सुबह 8.30 बजे पहली फ्लाइट ग्वालियर पहुंची। बेंगलुरु कैंप में ट्रेनिंग ले रहे 5 खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। इनमें तेज गेंदबाज मयंक यादव, जीतेंद्र शर्मा (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा (ओपनर बल्लेबाज) हैं।
दूसरी फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11 बजे के लगभग आएगी। इसमें भी अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा होंगे। अगली फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे मुंबई से सीधे ग्वालियर आएगी। मुंबई से आने वाली फ्लाइट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे। शाम 4.30 बजे कानपुर से एक स्पेशल फ्लाइट आएगी। इसमें बांग्लादेश की पूरी टीम और कुछ इंडियन प्लेयर होंगे।