ताज, खजुराहो इंटरसिटी सहित 5 ट्रेनें कैंसल, घंटों देरी से आईं आधा दर्जन गाड़ियां
ग्वालियर. धौलपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से चार जोडी ट्रेनें रद्द किया रही। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा कैंट के हिलए प्रतिदन लने वाली दो जोडी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया।
ये ट्रेनें भी हुई प्रभावित
धौलपुर स्टेशन पर योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को 5 मिनट, छत्तीसगढ एक्सप्रेस को 55 मिनट रोक्कर संचालित किया गया। इसके चलते ये ट्रेन 2 घंटे की देरी से दोपहर 1.5 बजे ग्वालियर पहुंची। समता एक्सप्रेस 1.15 घंटे और तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से संचालित हुई। इस कार्य के चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पडा। वे प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करते हुए नजर आए।
अब खंडवा से अमलाखुर्द तक होगा रेल लाइन का विद्युतीकरण (लीड)
खंडवा से अमलाखुर्द के बीच रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। यह मंजूरी दक्षिण सेंट्रल रेलवे जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार जैन के साथ नांदेड़ रेल मंडल कार्यालय में क्षेत्रीय सांसदों की बैठक में दी गई।