घायल एवं लकवा ग्रस्त श्वान पलंग पर सोएंगे बीमार श्वान
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा घायल, लकवा ग्रस्त तथा अन्य परेशानियों से जूझ रहे आवारा श्वानों के लिए अनोखी पहल की है। अब यह श्वान एबीसी सेंटर पर छोटे छोटे पलंगो पर सोएंगे तथा लकवा ग्रस्त श्वानों के लिए गाड़ी भी बनाई है जिससे वह सेंटर पर आसानी से घूम सकेगें।
निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव गत दिवस एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एबीसी सेंटर की व्यवस्थायंे दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में अब एबीसी सेंटर पर आवारा श्वान घायल है तथा जिन्हें लकवा मार गया है, जिससे चलने में असमर्थ है। उनके लिए विशेष व्यवस्था करवाई गई है। जिससे मूक जानवरों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। घायल श्वानों के लिए पलंग तथा गाडिया बनाई गई है। वर्तमान में डॉग सेंटर पर 12 श्वान है जिनके लिए यह व्यवस्था की गई है। अब घायल व लकवा ग्रसित श्वान जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, डाग सेंटर में आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। श्वानों के चलने के लिए गाडी फिट करवा दी गई है। उनके बैठने के लिए छोटे पलंग मंगाए गए हैं।