चेम्बर द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभागी विश्वकर्माओं के लिए विजिटिंग कॉर्ड का किया वितरण
ग्वालियर, – MSME विकास कार्यालय, इंदौर एवं MPCCI के सहयोग से ‘चेम्बर भवन‘ में आयोजित तीन-दिवसीय “विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेले” के अंतिम दिन विश्वकर्माओं को नवीनतम योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उनके व्यवसाय में वृद्धि लाने के उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार में शामिल किए गए विषयों में प्रमुख रूप से वॉलमार्ट के प्रतिनिधि- सौरभ अग्रवाल के द्वारा विश्वकर्माओं को जानकारी दी गई कि वे अपने प्रॉडक्ट को किस प्रकार से ई-मार्केट पर स्थापित कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है । छोटे उद्यमियों के लिए ऋण योजनाओं के बारे में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक अल्ताफ ने विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन एवं क्लस्टर सहित विभिन्न उद्यमी सहायक योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।
इस अवसर पर सेंटर फॉर एग्रीबिजनेस एण्ड इंटरप्राइसेस, ग्वालियर के श्री अवध बिहारी लाल ने शिल्पकारों को उनके सह व्यवसाय कृषि क्षेत्र के अंतर्गत स्टॉर्टअप, इन्क्यूबेशन की जानकारी प्रदान की एवं कृषि उत्पादों से निर्मित नवीन उत्पादों की जानकारी प्रदान की । MSME विकास कार्यालय की वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्रीमती अनुज्ञा हण्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विश्वकर्माओं के सम्मान, सामर्थ और समृद्धि के ध्येय को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है । आपने योजना के पंजीकरण से लेकर सभी चरणों की विस्तार से जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की एवं विश्वकर्माजनों को आने वाली समस्याओं की ऑनलाइन समाधान प्रस्तुत किए ।
सेमीनार के उद्घाटन सत्र में नई दिल्ली से पधारे विकास आयुक्त कार्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में योगेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं विश्वकर्माजनों को अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एमएसएमई विकास कार्यालय इंदौर के संयुक्त निदेशक राजीव एस के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन गौरव गोयल, सहायक निदेशक के द्वारा किया गया एवं अतिथियों का आभार-श्री सुजीत कुमार घोष, सहायक निदेशक के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर सीईओ विवेक सिंह के द्वारा विश्वकर्माओं के स्टॉल पर जाकर उनके प्रॉडक्ट एवं उन्हें आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निराकरण सुझाए । साथ ही, चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रदर्शनी सह व्यापार मेले के प्रतिभागी विश्वकर्माओं के लिए तैयार कराए गए ‘विजिटिंग कॉडर्’ का वितरण भी किया गया ।