पत्थर से सिर कुचलकर हत्याकर, लाश कुएं में फेंका, पुलिस जांच जुटी
ग्वालियर. एक युवक की पत्थर से कुचलकर अज्ञात हत्यारे ने हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिये उसके शव को कुएं में फेंक दिया। कुएं में युवक के शव पड़े होने की खबर कुएं के मालिक ने पुलिस का फोन पर दी गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस एनडीआरएफ और फोरंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवा कर जांच पड़ताल की तो मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान भी मिले है। कुएं के आस काफी खून के धब्बे और चप्पल भी पुलिस को मिली है। घटना उटीला थाना इलाके के भोगीपुर सवड़क किनारे गुरूवार की सुबह की है।
पुलिस के अनुसार किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा युवक की पहले पत्थर से कुचल कर हत्या की गयी थी और उसके बाद सबूत मिटाने के लिये उसके शव को कुएं में फेंक दिया दिया गया। पुलिस को शव के पास ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है जिससे मृतक की पहचान की जासकें। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की है और उसने लोअर और टीशर्ट पहनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम हाउस बेचकर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अब मृतक की पहचान के लिये शहर के अन्य थानों से गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है जिससे मृतक की पहचान की जा सके।
क्या है पूरा मामला
घटना की जानकारी देते हुए ऊटीला थाना सर्किल के डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे एक कुएं के मालिक द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भोगीपुरा सड़क किनारे उसके खेत हैं और खेत में एक कुआं है जिसमें किसी युवक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो कुएं में एक युवक शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट, एनडीआरएफ और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया था, जहां जांच पड़ताल के बाद रस्सी की मदद से युवक के कुएं से बाहर निकलवाया गया था। जब मृतक युवक के शव की जांच-पड़ताल की तो उसके सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं, संभवत किसी अज्ञात हत्यारे ने युवक के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद सबूत मिटाने उसके शव को कुएं में फेंक दिया है। मृतक की युवक कौन है और कहां का रहने वाला है अभी पता नहीं चला है, फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।