Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

रिक्शा चालक को पीट रहे 3 युवकों ने लात-घूसों और रॉड से पीट रहे वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर. गुरूवार को एक ई-रिक्शा चालक को 3 युवकों द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में तीनों युवक रिक्शा चालक को बीच सड़क गाली-गलौच कर बेरहमी से लात-घूसों और लोहें की रॉड से पीट हरे है। मारपीट के दौरान सिर में लोहे की रॉड लगने रिक्शा चालक के सिर से खून भी निकल रहा है। ऐसा पता चला है कि बाइक सवार युवकों ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी थी। इसी को लेकर रिक्शा चालक और युवकों की बहस हो गयी। जिससे नाराज होकर युवकों ने रिक्शा चालक को पीटना शुरू कर दिया था।
जिस जगहतीनो युवक रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। उससे कुछ ही मीटर ही दूरी पर ग्वालियर थाना है, सड़क पर लगभग 5 मिनट तक हंगामा और मारपीट होती रहीं। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद वहां मौजूद 2 बुजुर्ग और अन्य व्यक्ति आये और पीट रहे युवकों से रिक्शा चालक को अलग किया।
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो ग्वालियर थाना क्षेत्र के लोहामंडी हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है। जहां तीन युवक बीच सड़क पर एक ई-रिक्शा चालक की लात-घूंसे और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक कपिल ओझा अपनी ई-रिक्शा को लेकर खड़ा हुआ था। तभी पास में ही रहने वाला साहिल परिहार अपने दो दोस्त आरव कमरिया और राज बाथम के साथ अपनी पल्सर बाइक MP07 ME 1772 से आया और पीछे से आकर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जब चालक कपिल ओझा ने उन्हें ठीक से बाइक चलाने के लिए कहा तो वे गाली-गलौज करने लगे। कपिल ने इसका विरोध किया तो साहिल परमार ने अपने दोस्त आरव और राज के साथ मिलकर रिक्शा चालक कपिल ओझा को सड़क पर ही घेर कर मारपीट कर दी।
राहगीरों ने बनाया मारपीट का वीडियो
मारपीट औरे हंगामे को देखकर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ढा हो गयी। मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो बुधवार की दोपहर का बताया जा रहा हैं मारपीट का वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email