Newsराजनीतिराज्य

दिल्ली कोचिंग हादसा-गृह मंत्रालय ने बनाई जांच कमेटी, 20 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी, मृतकों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा

सोमवार सुबह ओल्ड राजेंद्र नगर से अतिक्रमण हटाया गया।
नई दिल्ली. राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बैसमेंट हादसे की जांच के लिये सोमवार 29 जुलाई की रात 8.30 बजे केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेेंगी। इसमें हादसे की वजह, हादसे के लिये जिम्मेदारों का उल्लेख होगा और साथ ही ऐसे हादसों से बचने के उपाय और नीति में बदलाव की सिफारिश भी होगी। कमेटी में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, अग्निशमन सलाहकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव कन्वीनर के तौर पर है। वहीं बेसमेंट हादसे में जिन छात्रों की जान गयी है उनके परिवार को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। दिल्ली एलजी कार्यालय ने यह जानकारी दी है।सोमवार सुबह ओल्ड राजेंद्र नगर से अतिक्रमण हटाया गया।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की।
जूनियर इंजीनियर बर्खास्त, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड
बेसमेंट हादसे के मामले में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को बारिश के पानी में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले को लेकर आज सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। तीस हजारी कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा गया कि हादसे से एक महीने पहले यानी 26 जून को ही इस बारे में MCD से शिकायत की गई थी, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 2 रिमाइंडर भी दिए गए। बावजूद MCD ने कार्रवाई नहीं की।
2021 में MCD की ओर से राउ IAS कोचिंग सेंटर को सर्टिफिकेट जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति है। वहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाई जा सकती है।
घटना के बाद MCD ने कहा है कि कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी। बिल्डिंग प्लान और फायर ब्रिगेड के NOC में कोचिंग के अधिकारियों ने बताया था कि बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और स्टोर रूम के लिए किया जाएगा।
घटना के बाद से अब तक एक्शन
1. मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत 7 लोग गिरफ्तार ​
कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ​​​​​​पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
2. दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
3. LG सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी
LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। LG ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे बेसिक मेंटेनेंस सिस्टम फेल हो गया था। मंगलवार तक डिविजनल कमिश्नर रिपोर्ट पेश करें।
4. MCD ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए
MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया। साथ ही संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा गया है। रविवार शाम दिल्ली नगरपालिका ने ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन ऐसे बेसमेंट में ताला लगाया, जहां राउ IAS की तरह घटना होने की संभावना थी।
5. 1 जूनियर इंजीनियर टर्मिनेट, 1 असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड
MCD के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि MCD ने एक जूनियर इंजीनियर और 1 असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया है। मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *