Newsराजनीतिराज्य

शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गूँजीं स्वर लहरियाँ

ग्वालियर -शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा शुक्रवार की शाम सुमधुर स्वर लहरियों से गूँज उठा। नन्हे-मुन्ने, किशोरवय एवं संगीत गुरूओं के संगम से फूटी स्वर लहरियों ने शहरवासियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। मौका था स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सजी “एक शाम आपके नाम” का । इसमें पोद्दार स्कूल एवं शहर के 3 सीएम राईज स्कूल क्रमश: पद्मा विद्यालय कम्पू, मॉडल स्कूल दीनदयालनगर व पटेल स्कूल हजीरा के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
पोद्दार स्कूल के बैंड से निकल रहीं मधुर धुनों के बीच इस स्कूल की कक्षा-2 की नन्हीं-मुन्नी बालिका रक्षिता पचौरिया ने भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सीएम राईज स्कूल पद्मा के संगीत शिक्षक श्री बृजेश यादव ने बुंदेली लोकगीत “अपनो धरम निभाने, हमें वोट देवे को जानें” प्रस्तुत कर बड़ी संख्या में ऐतिहासिक महाराज बाड़े पर मौजूद लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। उन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल के जनमानस में रचे-बसे लाँगुरिया गीतों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया।
स्वीप के तहत आयोजित हुए “एक शाम आपके नाम” कार्यक्रम में सीएम राईज स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरूआत बृजेश यादव द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना के साथ हुई। तबले पर अभिनव, आक्टोपैड पर अनिल वर्मा, ढोलक पर आदि व कीबोर्ड पर कैलाश ने संगत की।
इस संगीतमयी शाम का सुधीय दर्शकों ने खूब आनंद लिया और मतदान करने का संकल्प लेकर अपने घर लौटे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री न्यायमूर्ति पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *