Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने दतिया में नवीन एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

दतिया में 19 सीटर विमान उतरेंगे – श्री सिंधिया
दतिया में माँ पीताम्बरा का प्रकटोत्सव मनाने की नई परंपरा शुरू की – डॉ. मिश्र
दतिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में 29 करोड़ 30 लाख की लागत से नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दतिया के बसई में महाविद्यालय खोलने, नगर पंचायत बनाने के साथ-साथ ग्राम खिरिया फैजुल्ला का नाम खिरिया सरकार करने हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक विकास दतिया में हुआ इसके पीछे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की अथक मेहनत एवं परिश्राम के साथ माँ पीताम्बरा की कृपा रही है। उन्होंने कहा कि बहिनों के कल्याण के लिए लाड़ली बहिना योजना संचालित की। इस योजना में बहिनों के खाते में प्रति माह 1 हजार रूप्ये की राशि पहुंच रही है। जो धीरे-धीरे बढ़कर प्रतिमाह 3 हजार की जायेगी। यह राशि नही है बल्कि बहिनों के मान समन देने के साथ उनका हक दिया है। जहां पैसा होता है वहां मान एवं सम्मान भी बढ़ता है। हमारी बहिनों अब पैसे के लिए किसी के सामने हाथ नही फैलाएगी। भाई होने के नाते बहिन की जिन्दगी में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। बहिनों की जिन्दगी में किसी भी प्रकार की तकलीफ एवं आंखों में आंसू नहीं आने दिये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि म.प्र. उनका मंदिर है प्रदेश की जनता उनकी भगवान है। वह उसके पुजारी है।
दतिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। दतियावासियों को नवीन एयरपोर्ट के इंतजार की घड़िया समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि नवीन एयरपोर्ट के बन जाने पर 19 सीटर विमान उतरने की सुविधा शीघ्र प्राप्त होगी। नवीन एयरपोर्ट से खजुराहो एवं भोपाल के लिए हवाई सेवायें शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नवीन एयरपोर्ट भी 15 महिने में तैयार होगा जबकि दतिया का एयरपोर्ट भी रिकार्ड समय में तैयार होगा। दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ प्राचीनकाल से ही शक्तिपीठ का केन्द्र रहा है। उन्होंने कहा कि दतिया से सिंधिया परिवार का प्राचीन रिशता रहा है। उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट की अध्यक्ष रहने के साथ यहां आकर रात-दिन पूजा करती थी। राजमाता स्वामी जी को अपना गुरू मानती थी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माता खैरी के चरणों में आज दतिया में नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसके लिए हम मुख्यमंत्री के आभारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दतिया में गौरव दिवस एवं माँ पीताम्बरा का प्रकटोत्सव मनाने की नई परंपरा भी शुरू की गई। गृह मंत्री ने कहा कि दतिया उन्हें उनके प्राणों से भी अधिक प्यारी है। दतिया के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने एवं कोरोना काल में अस्पताल में जाकर मरीजों  का हौसला भी बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *