संस्कार मंजरी ने मनाया हरियाली तीज का पर्व
ग्वालियर- शहर की प्रतिष्ठित संस्था संस्कार मंजरी जिसने अपने सामाजिक कार्यों के लिए शहर में एक अलग ही स्थान बनाया है संस्था के सदस्यों ने प्रति वर्ष की भांति सखी रे सावन आयो रे का अद्भुत कार्यक्रम जीवाजी क्लब में संपन्न किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रितिका गुप्ता उपस्थित रहीं संस्था के मार्गदर्शक डॉक्टर वीरा लोहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में और राखी गेडा अध्यक्ष सर्व वैश्य समाज विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहीं संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया रितिका गुप्ता ने कहा यह पारंपरिक त्यौहार हमें अपने बचपन की याद दिलाते हैं
सामाजिक परंपराओं को बनाए रखने में सहयोग करते हैं इस बहाने महिलाएं अपने हुनर को प्रदर्शित भी कर लेती हैं श्रीमती वीरा लोहिया ने महिलाओं को घर से निकल कर समाज में कैसे काम करें और खुद की देखभाल और अपने बच्चों को कैसे संस्कार दें इस विषय पर प्रकाश डाला राखी जी ने कहां सावन का महीना मायके की याद दिलाता है हम अपनी उम्र भूल कर एक बार फिर से बचपन जी लेते हैं मीरा श्रीवास्तव ने एक गाने की प्रस्तुति की पुष्पा मिश्रा ने काव्य पाठ किया सुजाता जी ने लोकगीत गाया और उषा जी ने भी लोकगीत गाया संस्कार मंजरी के सदस्य जो वहां उपस्थित थे श्रीमती आशा सिंह, मीरा श्रीवास्तव, सुजाता संग्राम सिंह मंजरी गुप्ता, उषा सिकरवार, नीलम जगदीश गुप्ता, अन्नू पारीक सरोज गुप्ता, राखी दुष्यंत सुरभि गुप्ता ! संचालन विनीता जैन ने किया और स्वागत उद्बोधन संस्था सचिव आभा राठौर ने किया आभार नीलम जगदीश गुप्ता ने किया प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा
*सावन क्वीन
फर्स्ट मीरा तोमर, सेकंड माधुरी गुप्ता, थर्ड अंजना मिश्रा
रस्सी कूद
फर्स्ट आभा राठौर, सेकंड मंजू गोयल, थर्ड अंजना मिश्रा
*पर्ची निकालो *
फर्स्ट उमा बाजपाई, सेकंड पुष्पा मिश्रा, थर्ड मंजू गोयल
* डांस *
फर्स्ट माधुरी गुप्ता, सेकंड अंजना मिश्रा, थर्ड मीरा तोमर