Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

राष्ट्र संत मां कनकेश्वरी देवी का ग्वालियर विमानतल पर भक्तगणों ने भव्य स्वागत किया स्वागत के बाद जिला शिवपुरी खनियाधाना रवाना

ग्वालियर राष्ट्र संत मां कनकेश्वरी देवी आज दोपहर 11:30 बजे अहमदाबाद से चलकर ग्वालियर विमानतल पर आगमन हुआ माताश्री के स्वागत एवं आशीर्वाद हेतु बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्ध नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी ने मां कनकेश्वरी देवी का पुष्प माला एवं फुल अर्पित कर स्वागत कर माता श्री का आशीर्वाद लिया सभी भक्तगणों ने जय जय श्री राम, जय जय राधे कृष्णा, मां कनकेश्वरी देवी की जय हो, के जयकारों के बीच अगवानी की, स्वागत कार्यक्रम के बाद मां कनकेश्वरी देवी अपने पूर्व निर्धारित भागवत कथा जो जो माता श्री के मुखारविंद से शिवपुरी जिला खनियाधाना में 17 अगस्त से प्रारंभ होगी शामिल होने के लिए रवाना हुई l
विमानतल पर मां कनकेश्वरी देवी भक्ति वेदांत सेवा संघ ग्वालियर जिला अध्यक्ष बाबूलाल जोशी , मानस भवन ग्वालियर के मानसेवी सचिव मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं श्री रामलीला मंडल मुरार के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन ,पंडित रामबाबू कटारे, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति नगर पुलिस अधीक्षक पंडित केडी सोनकिया , गंगा दास की बड़ी साला न्यास के सदस्य महेंद्र सेंगर, समाजसेवी पंडित रामनारायण मिश्रा, मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भद्कारिया, समाज सेवा के रवि प्रेम नारायण मिश्रा, समाजसेविका श्रीमती ज्योति उप्पल, डॉक्टर निर्मल कंचन, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *