Newsराजनीतिराज्य

हत्यारे अशं जादौन को फांसी और मकान तोड़ने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को नहीं सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर.. चिराग शिवहरे के हत्यारों को फांसी और पुलिस द्वारा की जा कार्यवाही के विरोध में इन्दौर, शिवपुरी, गुना, डबरा, भिण्ड और मुरैना से शिवहरे समाज के लोगों ने सह आरोपी उपेन्द्र जौदान, शिवम जादौन जिन्होंने घर पर कार पानी से धो कर साक्ष्य मिटाये और आरोपियों के तत्काल प्रभाव से मकान तोड़ने की मांग को लेकर 13 मांगों के साथ पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इस पर एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि साहब हजीरा पर हो रहे चक्काजाम को खुलवाने के लिये वहां पर मौजूद हैं। इस पर बात को नहीं मानते हुए उन्होंने एसडीएम प्रदीप तोमर को ज्ञापन नहीं सौंपा।
शिवहरे समाज  की मांगें
1- आरोपी अंश जादौन के मृतक चिराग को 8 जुलाई को लगभग 4 से 5 घंटे अपने साथ कार में रखा और आरोपी मृतक को अलग अलग जगह लेकर गये उस पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज निकलवाये जाये।
2- आरोपी अंश जादौन ने 8 जुलाई को पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि रमौआ डेम पर ले गये वहां पर पहले से सगे भाई हितेश उर्फ शिवम जादौन के दोस्त अमन महते के साथ नीले रंग यमाहा बाइक के साथ उपस्थित होना बताया है को भी आरोपी बनाया जाये।
3- मृतक चिराग, आरोपी अंश जादौन और दृष्टि की बकत को आरोपी अंश के भाई शिवम तथा शिवम के दोस्त अमन की सीडीआर की बारीकी से जांच कर साक्ष्य संकलित किये जाये।
4- आरोपी के कब्जे से 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर चिराग की हत्यष करना स्वीकार किया है हत्या के बाद शव को कार की फ्रंट सीट पर कार के कवर से ढककर ले जाना बताया है। सिर में गोली लगने से अत्याधिक खून निकलकर गाड़ी में जमा हो गया उसकी एफएसएल टीम से जांच कराई जाये।
शिवहरे समाज के लोगों यह मांगें प्रमुख रूप से रखी है। इन मांगों के न माने तक प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो उग्र आन्दोलन भी करेंगे। शिवहरे समाज के लोग मृतक की मां को भी साथ में लेकर आये थे जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *