Newsराजनीतिराज्य

ग्वालियर के आसपास के पर्यटन स्थलों को बेहतर करने की दिशा में होगा कार्य =संभागीय आयुक्त 

ग्वालियर पर्यटन स्थलों को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत और व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। पर्यटकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इस दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जायेंगे। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह बात कही गई।
संभागीय आयुक्त ने स्वेदश दर्शन योजना के तहत ग्वालियर एवं ग्वालियर के आस-पास चिन्हित पर्यटन स्थलों पर स्मार्ट शौचालय, फूड जोन, सीसीटीव्ही कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना का कार्य किया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन पर्यटनस्थलों को किया जायेगा विकसित
ग्वालियर एवं ग्वालियर के आसपास के जिन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के संबंध में चर्चा हुई उनमें ग्वालियर किला, जयविलास पैलेस, गूजरी महल, सूर्य मंदिर, गोपाचल पर्वत, तानसेन मकबरा, लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, तिघरा डैम, मितावली, पड़ावली, बटेश्वर, महाराज बाड़ा, बैजाताल, सरोद घर, बारादरी, धूमेश्वर महादेव मंदिर, गाँधी वन्य प्राणी उद्यान शामिल हैं।
बैठक में एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि ग्वालियर में पर्यटक अधिक से अधिक आएँ इसके लिये पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधा के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। पर्यटन स्थलों पर पहुँचने हेतु स्मार्ट परिवहन के साथ ही पर्यटन स्थलों पर प्रशिक्षित गाइड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान जो स्थल निर्धारित किए गए हैं उनके संबंध में विस्तृत प्लान तैयार कर आगामी बैठक में रखा जायेगा। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह और सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *