कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
कर्नाटक. चामराजनगर में गुरुवार को IAF का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह हादसा मकाली गांव के पास हुआ है। एयरक्राफ्ट की महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। IAF अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

