लाड़ली बहना योजना के लिए ई-केवायसी करने कियोस्क संचालकों ने बढ़ाई वसूली
ग्वालियर. लाडली बहना योजना का पंजीयन शुरू हो जाने के बाद कियोस्क सेंटर संचालकों ने ई-केवायसी की अवैध दर में भी इजाफा कर दिया है। पंजीयन शुरू होने से पूर्व किए कियोस्क सेंटर्स के ङ्क्षस्टग में प्रति ई-केवायसी के एवज में 30 रुपए लिए जाने का खुलासा किया था। 25 मार्च से पंजीयन शुरू होने के बाद कियोस्क सेंटर्स पर ई-केवायसी की दर 50 रुपए से 100 रुपए कर दी गई है। ई-केवायसी मुफ्त में किए जाने के लिए शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है शासन की ओर से कियोस्क सेंटर संचालक को प्रति ई-केवायसी पर 15 रुपए 30 पैसे का भुगतान किया जा रहा है। बावजूद इसके कियोस्क सेंटर्स पर महिलाओं से धन उगाही की जा रही है। दरअसल प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से कियोस्क सेंटर संचालकों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि चार दिन पहले तक ई-केवायसी के लिए 30 रुपए लिए जा रहे थे अब 50 से 100 रुपए वसूल रहे हैं।
कियोस्क सेंटर संचालकों ने सक्रिय किए दलाल
लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुय हो जाने के बाद कियोस्क सेंटर संचालकों के दलाल अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर ई-केवायसी के लिए संपर्क कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रत्येक ई-केवायसी पर 100 रुपए लिए जा रहे हैं। इसके बदले वह घर बैठे ई-केवायसी की प्रक्रिया कंपलीट करवाकर दे रहे हैं। कियोस्क सेंटर संचालक 50 रुपए ले रहे हैं और 50 रुपए उनके द्वारा दलाल को दिए जा रहे हैं।
शुल्क लेने वाले कियोस्क सेंटर्स पर करेंगे कार्रवाई
शासन द्वारा कियोस्क सेंटर्स को प्रति ई-केवायसी 15 रुपए 30 पैसे भुगतान किए जाएंगे। ऐसे में उन्हें आवेदकों की ई-केवायसी मुफ्त करनी है। सोमवार से शहर के कियोस्क सेंटर्स के निरीक्षण होंगे। लिखित शिकायत पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
एचबी शर्मा, अपर कलेक्टर ग्वालियर
सेंटर संचालक नहीं कर रहे नि:शुल्क ई-केवायसी
प्रशासन द्वारा अवगत कराया जा रहा है कियोस्क सेंटरों पर भी नि:शुल्क ई-केवायसी कराई जा रही है जबकि यह सच नहीं है। कोई भी सेंटर संचालक नि:शुल्क ई-केवायसी नहीं कर रहा। मैंने इसके लिए 100 रुपए खर्च किए हैं।
सुष्मिता ताम्रकर, नई सड़कग्वालियर

