Oscars 2023: ऑस्कर में भारत का जलवा, नाटू नाटू और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ मिला ऑस्कर अवार्ड
नई दिल्ली-ऑस्कर्स 2023 से इस बार बड़ी खुशखबरी सामने आई है । ऑस्कर्स अवॉर्ड में हमारे देश ने परचम लहराया है. ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar Awards 2023) लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है । RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu Song) को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है । इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली है । इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने अवॉर्ड जीतकर सभी भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना पैदा कर दी है । वहीं, भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whispers) को भी ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. भारत को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिलने से देश में खुशी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू, केजरीवाल, एवं राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर गर्व व्यक्त किया है ।
भारत खुश और गौरवान्वित- नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर इसकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

