Latestराज्यराष्ट्रीय

पाक-अफगान बॉर्डर पर पुलिस और तालिबान में मुठभेड़, कई लोगों की मौत

नई दिल्ली. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान और पाकिस्तानी पुलिस फोर्स के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसमें दोनों तरफ के कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। यह मुठभेड़ पाकिस्तान के तोरखम में हुई है। इससे एक दिन पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी पाकिस्तानी तालिबान ने पुलिस पर हमले जारी रखने की धमकी दी थी। TTP ने रविवार को कहा था- पाकिस्तान के हर राज्य में पुलिस बेकसूर लोगों को पहले जेल में बंद करती है और बाद में उनको एनकाउंटर में मार डालती है। हम उससे इसी बात का बदला ले रहे हैं। एक महीने में TTP ने पुलिस पर 3 बड़े हमले किए हैं। सबसे पहले इस्लामाबाद, फिर पेशावर और दो दिन पहले कराची में। इन तीनों हमलों में कुल मिलाकर 116 पुलिसवाले मारे गए हैं। इस दौरान तीन दहशतगर्द भी ढेर हुए।

धमकी में TTP ने क्या कहा था
पाकिस्तान के अखबार ‘द बिजनेस रिकॉर्डर’ को अंग्रेजी में भेजे एक बयान में TTP ने यह धमकी दी थी। इसमें कहा गया- हम पाकिस्तान की पुलिस को साफ तौर पर बता देना चाहते हैं कि वो हमारी जंग से दूर रहे और फौज की गुलाम न बने। अगर उसने हमारे खिलाफ ऑपरेशन्स जारी रखे तो अंजाम खौफनाक होगा। हम पुलिस के आला अफसरों के घर और उनकी महफूज पनाहगाहों पर हमले करते रहेंगे। TTP ने कहा- सिक्योरिटी एजेंसीज को यह समझ लेना चाहिए कि अब वो बेकसूर कैदियों को नहीं मार सकती। हर दिन फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। अगर ये सिलसिला नहीं रुका तो भविष्य में जो हमले होंगे, वो पहले से भी ज्यादा भयानक होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *