ग्वालियर में युवती ने अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी बनाई
ग्वालियर. अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी ने बहोड़ापुर पुलिस को करीब चार घंटे तक उलझा दिया। एक युवती झाड़ियों में रस्सी से बंधी मिली, जब उसे थाने लाया गया तो बोली कि उसका दो युवक और एक महिला अपहरण कर ले गए थे। जब चार घंटे तक उसकी काउंसिलिंग कराई गई, तब उसने हकीकत बताई। युवती बोली कि वह अपने एक दोस्त से बात कर रही थी, तभी रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने देख लिया और उसे थप्पड़ मारे। घर पर शिकायत करने की बात कही, इसलिए वह डर गई थी और अपने अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म की कहानी रच डाली।
खुद ही हाथ बांधे और झाड़ियों में पहुंच गई
ग्वालियर स्थित जहांगीर कटरा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे बहोड़ापुर इलाके में बिजली घर के पास रहने वाले कुछ युवकों ने युवती के चीखने की आवाज सुनी। जब यहां पहुंचे तो युवती झाड़ियों में पड़ी हुई थी। उसके हाथ रस्सी से बंधे थे। लोगों ने तुरंत बहोड़ापुर पुलिस को सूचना दी। बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि युवती को थाने लाया गया और उसने बताया कि उसे दो युवक व एक महिला आटो से अगवा कर ले गए थे। उसे महिला ने नशीला पदार्थ खिलाया और युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस स्थान से उसने अगवा करने की बात बताई, वहां जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो कोई आटो नजर नहीं आया। युवती पैदल जा रही थी। जब कैमरे के फुटेज महिला पुलिस अधिकारी ने दिखाकर उससे बात की तो वह रोने लगी। फिर काउंसलर को बुलाया गया। चार घंटे तक काउंसलिंग की गई। इसमें उसने हकीकत बताई। वह बोली कि रिश्ते में मामा लगने वाला एक युवक उसे पसंद करता है। वह अपने एक दोस्त से बात कर रही थी, जब रिश्तेदार ने देख लिया तो उसे थप्पड़ मारे और घर पर शिकायत करने की बात कही। इससे वह डर गई थी, इसलिए उसने यह कहानी रची। जिससे अगर वह घर पर शिकायत करे तो उन्हें यह कहानी बता सके। उसने खुद ही हाथ बांधे और झाड़ियों में पहुंच गई।

