LatestNewsराजनीतिराज्य

AAP विधायक नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे दिल्ली विधानसभा, बोले-माफिया पैसे लेकर अस्पताल में नौकरी दे रहे

कहा- माफिया पैसे लेकर अस्पताल में नौकरी दे रहे, मुझे चुप रहने के लिए रिश्वत दी|देश,National - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ने नोटों की गड्डी लहरायी। रिठाला से आप विधायक मोहिन्दर गोयल ने नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा है कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गयी। श्री गोयल ने कहा है कि उन्होंने यह मुद्दा एलजी वीके सक्सेना के सामने भी उठाया था।
मोहिन्दर गोयल 15 लाख के नोटों की गड्डी झोले में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। भाषण के दौरान उन्होंने झोला से नोट निकालकर टेबिल पर रख दिये। उन्होंने नोटों की गड्डियां हाथों में उठाकर कहा कि यह वह टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर दिये गये। मैंने पैसे के बदले नौकरी दिये जाने का मुद्दा मुख्य सचिव और एलजी के सामने भी रखा गया। मैंने उन्हें पत्र लिखा, मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं। वह लोग इतने दबंग है कि मेरे साथ भी गलत हो सकता है। मुझे पैसा दिया गया कि आप आवाज मत उठाओ।

अस्पताल में भर्तियों पर AAP विधायक ने लगाया आरोप
गोयल ने अंबेडकर अस्पताल में की जा रही भर्तियों का मामला विधानसभा में उठाया है। गोयल ने आरोप लगाया, ‘यहां जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। यहां नर्सिंग और दूसरे पदों के लिए टेंडर निकाला गया है।’उन्होंने कहा, ‘सरकार के नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने कर्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन कर्मचारियों को नौकरी मिलती है, उनके वेतन में से ठेकेदार अपना हिस्सा लेते हैं। माफिया और ठेकेदार सेटिंग के जरिए पैसे लेकर नौकरियां दे रहे हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *