पाकिस्तानी आतंकी मक्की ग्लोबल टेररिस्ट घोषित
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद () ने पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया। अमेरिका और भारत लगातार यूएनएससी में अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन चीन इसमें अड़ेगा लगा रहा था। लेकिन अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ प्रस्ताव से चीन के टेक्निकल होल्ड हटाने केबाद यूएन ने यह कदम उठाया। अब्दुल रहमान मक्की के खिलाफ यूएनएससी में 2020 और जून 2022 में प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव में मांग की गयी थी कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जाये। लेकिन दोनों बार चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था।
यूएन ने सोमवार को बताया कि सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी के प्रस्तावों के अनुसार मक्की को 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया। यूएनएससी के प्रस्ताव के अनुसार, मक्की अब धन का उपयोग नहीं कर सकता है। वह हथियार खरीद नहीं कर सकता और अधिकार क्षेत्र के बाहर यात्रा भी नहीं कर सकता है।