मोदी कैबिनेट से मप्र के दो से तीन मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप
भोपाल. पार्टी के वरिष्ठ नेता बता रहे हैं कि सत्ता और संगठन में संभावित बदलावों पर कार्यसमिति में विशेष बात नहीं हुई, बल्कि इस दौरान कोर टीम के कुछ नेताओं की अलग चर्चा होने की संभावना है। इसमें मोदी कैबिनेट के संभावित फेरबदल की कवायद में मप्र के दो से तीन मंत्री ड्रॉप हो सकते हैं। इस पर भी जल्द निर्णय होगा, क्योंकि जिन्हें ड्रॉप किया जाना है उन्हें संगठन में आजमाया जा सकता है।
मप्र और छत्तीसगढ़ से बाद में डिटेल रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा
राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में सोमवार को प्रदेश भाजपा का प्रेजेंटेशन नहीं हुआ। रिपोर्ट कार्ड उन राज्यों का लिया गया, जहां इस साल चुनाव हैं। खासतौर पर कर्नाटक, मेघालय, राजस्थान, मणिपुर, तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं। मप्र की तरफ से प्रारंभिक जानकारी प्रदेश संगठन की ओर से दी गई। मप्र और छत्तीसगढ़ से बाद में डिटेल रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा। सोशल मीडिया-जमीन पर ठोस जमावट काम अभी बाकी है।

