GWALIOR में अटल जी के सम्मान में कवि सम्मेलन आज, विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास कविताओं से करेंगे नमन
ग्वालियर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यही कारण है कि आज (सोमवार) को एक रार्ष्टीय स्तर का कवि सम्मेलन पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रृद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है। इस कवि सम्मलेन में देश के जाने-जाने विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित अन्य कवि भाग ले रहे हैं। सर्द रात में कवि श्रोताओं को अपनी कविताओं और हास्य व्यंग से खूब हसाएंगे। साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी कविताओं से श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर किया जाएगा।
जब वह बोलते थे तो सभी खामोश से उनको सुनते थे
ग्वालियर की शान अटल जी के जन्म दिवस पर अटल स्मृति मंच के संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू ने बताया कि ग्वालियर की धरती पर जन्म लेने वाले अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। यही कारण था कि जब वह बोलते थे तो सभी खामोश से उनको सुनते थे। भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक अटलजी का जन्मदिवस ग्वालियर में अटल स्मृति मंच कवि सम्मेलन के रूप में मनाती चली आ रही है।
कवि सम्मेलन शाम 5 बजे से शुरू होगा
इस बार भी जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के विख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, शंभू शिखर और रमेश मुस्कान जैसे राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी कविताओं से लोगों का मन जीतेंगे। ग्वालियर के मौसम को देखते हुए यह कवि सम्मेलन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा और रात तक महफिल जमी रहेगी।

