गुना में पलटी, 30 यात्री हुए घायल
गुना. रविवार सुबह करीब 11.30 बजे नेशनल हाईवे-46 पर गुना बायपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सूरत से कानपुर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए। एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य सवारियों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। सवारियों में ज्यादातर मजदूर हैं, जो दीपावली पर अपने घर जा रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। वहीं एडीएम वीरेंद्र बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में बस पलटी है। चालक के नशे में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।

