Latestराज्यराष्ट्रीय

भारत माता बनी छात्रा का मुकुट उतारकर नमाज पढ़वाई, GWALIOR सहित पूरे प्रदेश में VIDEO वायरल

ग्वालियर. सोशल मीडिया पर लखनऊ के एक स्कूल का VIDEO सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। VIDEO में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा है। एक 11 से 12 साल की छात्रा भारत माता बनी है। दो अन्य बच्चे, भारत माता बनी बच्ची का मुकुट उतारते हैं और उसे नमाज के लिए कहते हैं। फिर वह छात्रा नमाज के लिए घुटने पर बैठ जाती है। यही VIDEO पर अब ग्वालियर में हिंदू महासभा आक्रोशित हो गई है। हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम मध्य प्रदेश शिवराज सिंह सहित गृह मंत्री व DGP मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर FIR की मांग की है।

सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास
ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है। VIDEO में जो दिखाया गया है वह सांप्रदायिकता भड़काने जैसा लग रहा है। यह VIDEO लखनऊ उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। VIDEO में एक छात्रा भारत माता के रूप में सिर पर मुकुट पहनकर ध्वजारोहण कर रही है। ध्वजारोहण के तत्काल बाद उसकी ही उम्र के दो लड़के आते हैं और भारत माता बनी छात्रा के सिर से मुकुट उतारकर नीचे रख देते हैं। दूसरी तरफ से एक अन्य छात्रा आती है। इसके बाद सभी घुटने के बल बैठकर नमाज पढ़ने की मुद्रा में आ जाते हैं। यह VIDEO 15 अगस्त को लखनऊ के एक स्कूल का बताया जा रहा है। इस VIDEO पर हिंदू महासभा की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है। इस तरह मुकुट उतारकर सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास किया है।

हिंदू महासभा ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की साजिश है जो सांप्रदायिकता भड़काना चाहते हैं। इसलिए हम इस तरह के स्कूल व कृत्य करने वालों पर FIR की मांग करते हैं। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सीएम शिवराज सिंह, डीजीपी मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू महासभा एक्शन लेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *