अंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

कार्गो प्लेन क्रैश में 3 की मौत 11 घायल

प्लेन उड़ान के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया।

वॉशिंगटन डीसी. अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि कम से कम 11 लोग घायल होने की खबर है। फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एफएए) के अनुसार यूपीएस कम्पनी की फ्लाइट 2976  मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से से होनोलुलु (हवाई) के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये उड़ान भरी थी।
एफएए ने बताया कि यह हादसा शाम लगभग 5.15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ है। इसके बाद एयरपोर्ट के दक्षिण हिस्से में घना धुआं और आग की लपटें देखी गयी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है। पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के भीतर रहने का आदेश दिया और साथ ही एयरपोर्ट को फिलहाल बन्द कर दिया है।
दावा है कि 45 प्लेन में 95 हजार लीटर फ्यूल था
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा हैकि विमान में लगभग 25 हजार गैलन (95 हजार लीटर) जेट फ्यूल भरा था। जिससे आग तेजी से फैल गयी। यह विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 मॉडल था और यूपीएस वर्ल्डपोर्ट सुविधा के पास गिरते ही विस्फोट के साथ आग का गोला बन गया। यह मॉडल पहले 1990 में एक यात्री विमान के तौर पर लांच किया गया था। लेकिन ईधन की बढ़ती लागत की वजह से बाद में इसे कार्गो विमान में बदल दिया गया। यह विमान लगभग 2.8 लाख किलो वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसमें 38 हजार गैलन (करीब 1.44 लाख लीटर) तक ईधर भरा जा सकता है।
हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी है
लुईविल पुलिस (LMPD) ने कहा कि हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी हुई है और मलबा फैला है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है प्लेन में लिथियम बैटरियों से आग लगी हो, ठीक वैसे ही जैसे 2010 में UPS फ्लाइट 6 के हादसे में हुआ था।UPS कंपनी ने बताया कि विमान में तीन क्रू मेंबर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *