कोई भी पदक व्यक्तिगत नहीं होता, यह टीम वर्क है, सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं-एसएसपी अमित सांघी
ग्वालियर. स्वंतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर भोपाल स्थित लाल परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड़ जो कि रिमझिम बौछारों के बीच संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी के सीने पर सराहनीय सेवा पदक लगाया गया।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस विभाग में कोई पदक व्यक्तिगत नहीं होता है, बल्कि यह एक टीम वर्क का परिणाम होता है। कोई भी घटना, कोई भी कानून व्यवस्था से एक अकेला व्यक्ति नहीं निपट सकता है। इसमें पुलिस बल के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की समान भूमिका होती है। इस सराहनीय सेवा पदक के लिये मैं अपने ग्वालियर पुलिस परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

