Latestराज्यराष्ट्रीय

GWALIOR में सब इंस्पेक्टर ने प्रेमिका के पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा, थाने पर भी मचाया उत्पात

ग्वालियर. ग्वालियर में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका के पूरे परिवार को शराब के नशे में जमकर पीटा। कुछ साल पहले इसी सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। वह पत्नी को भी प्रताडि़त करता था। इसके चलते पत्नी ने अपनी जान दे दी। इस मामले में वह जेल में बंद रह चुका है। जेल से छूटने के बाद उसकी दोस्ती एक लॉ छात्रा से हो गई दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बीती रात वह अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया। यहां प्रेमिका उसके माता-पिता और भाई को बेरहमी से पीटा, उसके बाद उसके पिता की हाथ की अंगुली काट ली। यह घटना थाटीपुर क्षेत्र की है। जब सूचना मिलने पर थाटीपुर पुलिस पहुंची तो उसे थाने लाया गया। यहां प्रेमिका और उसके स्वजन एफआईआर कराने को तैयार नहीं हुए। उन्हें डर था कि वह उन्हें फिर पीटेगा। एफआईआर नहीं हुई तो रात को पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा वह फिर रात में वहां पहुंचा। सुबह थाटीपुर थाने पर उत्पात मचाने लगा। फिर तो उसका सारा नशा पुलिसकर्मियों ने ही उतार दिया। उसे पीटा उस पर एफआईआर दर्ज की और रात को वह थाटीपुर थाने की हवालात में ही बंद था।

सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने बताया कि ग्वालियर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर काफी समय पहले यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ था। उसकी पत्नी ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। इसके चलते उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। उसे जेल भेज दिया गया। कुछ समय पहले वह जेल से छूटकर आ गया। उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में ही थी। 2019 में उसकी मुलाकात थाटीपुर की रहने वाली युवती से हुई, जो ला की छात्रा है। युवती और उसके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, रात में सब इंस्पेक्टर युवती के घर पहुंच गया। यहां उसने जमकर हंगामा किया, युवती के घर में घुस गया और पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा। आसपास रहने वाले लाेग बीच में आए तो इनके साथ भी झूमाझटकी कर दी। सूचना मिलने पर रात में थाटीपुर थाने का फोर्स पहुंचा। थाटीपुर थाने के पुलिसकर्मी इसे थाने ले आए। थाने में रात को हंगामा करने लगा। युवती और उसके परिवार को धमकी देने लगा तो डर के कारण यह लोग एफआइआर कराने को तैयार नहीं हुए। आखिर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। थाने से छूटते ही वह फिर प्रेमिका के घर पहुंच गया, रातभर हंगामा करता रहा। सुबह थाटीपुर थाने आया और यहां स्टाफ से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद तो उस पर एफआइआर दर्ज की गई। उसे हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया गया। सीएसपी मीणा ने बताया कि उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस अफसरों को भी पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *