Latestराज्यराष्ट्रीय

ग्‍वालियर में नया एयर टर्मिनल का भूमिपूजन फूलबाग पर और मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर होगा

ग्वालियर. महाराजपुरा में प्रस्तावित नए एयर टर्मिनल यानि एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमिपूजन 27 अगस्त को किया जाएगा। फूलबाग पर भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा इसके बाद मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर होगा। बारिश के कारण फूलबाग मैदान पर मुख्य कार्यक्रम में व्यवधान न हो और अभी मौजूदा स्थिति में वहां आसपास काम भी चल रहा है इसलिए मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर किया जाएगा। फूलबाग मैदान पर सीमित भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। रविवार को उर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने नए एयर टर्मिनल के भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन, निगम व पीडब्ल्यूडी अफसरों के साथ बैठक की और योजना बनाई। वहीं कलेक्टर सहित अफसरों ने फूलबाग मैदान का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। नए एयर टर्मिनल के बनने से शहर के लोगों को काफी सुविधाएं होंगी । वे आसानी से हवाई सेवा का फायदा उठा सकते हैं।

यहां यह बता दें कि महाराजपुरा में प्रस्तावित नए एयर टर्मिनल का काम शुरू हो चुका है। यह चार सौ करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट है जिसके तैयार होने के बाद ग्वालियर में हवाई यात्रियों की क्षमता रोजाना 1500 हो जाएगी। इसके अलावा कार्गाे विमान व यात्री विमान भी ज्यादा संख्या में खड़े हो सकेंगें। पार्किंग एरिया भी बड़ा बनाया जाएगा और यहां स्टाफ के लिए कालोनी भी विकसित की जाएगी। इस पूरी योजना को लेकर तैयारी की जा रही है। शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान मुरार जिला अस्पताल में नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि 27 अगस्त को नए एयर टर्मिनल का भूमिपूजन किया जाएगा। वहीं 27 से ही निजी विमान कंपनी की ओर से एयरबस चलाने की तैयारी है। भूमिपूजन में मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *