GWALIOR में स्वतंत्रता दिवस से पहले हाइअलर्ट, पुलिस ने खंगाले होटल और धर्मशाला, बीडीएस ने भी की चेकिंग
ग्वालियर. स्वतंत्रता दिवस में अब सिर्फ एक ही दिन शेष रह गया है। इसके चलते शहर में पुलिस हाइअलर्ट मोड पर है। शनिवार से शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने शाम को होटल, धर्मशाला, लाज में रुके हुए लोगों की चेकिंग की। इनके पहचान पत्र देखे, शहर में आने की वजह के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा बम डिस्पोजल स्कवाड ने भी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग की। रविवार को भी पुलिस इसी तरह चेकिंग करेगी।
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस है, इसके चलते शनिवार से शहर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई। सुबह से लेकर दोपहर तक बीडीएस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अलग-अलग बाजार, माल में चेकिंग की। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि शाम को सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए- वह अपने-अपने इलाकों में चेकिंग करें। शहर में चेकिंग पाइंट लगाने के अलावा होटल, धर्मशाला और लाज में भी पुलिस पहुंची। यहां बाहर से आने वाले लोगों से शहर में आने का कारण पूछा गया। रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटल में कुछ युवक मिले। जब इनसे पूछताछ हुई तो पढ़ाई के सिलसिले में ग्वालियर आना बताया। इनके स्वजनों से फोन पर भी पुलिस अफसरों ने बात की।
शहर में रविवार से 30 जगह चेकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। सोमवार को कई लोग घूमने निकलते हैं, ऐसे में पिकनिक स्पाट, माल और सिनेमाघरों में भीड़ होती है। इसके चलते यहां के आसपास फोर्स तैनात किया जाएगा। एसएसपी सांघी ने बताया कि 700 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियां भी निकलेंगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी, क्योंकि इस दिन लोग घूमने निकलते हैं जिससे जाम के हालात बनते हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में सादा कपड़ों में भी फोर्स तैनात किया गया है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास भी सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में रात को फालतू घूमने वालों को पुलिस ने भगाया।

