Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला
नई दिल्ली. लेखक सलमान रूशदी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार उनके एक लेक्चर से पहले शुक्रवार को उस वक्त रूशदी पर चाकू से हमला किया गया है। ज बवह पश्चिमी न्यूयॉक में एक कार्यक्रम में मौजूद थे। चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में एक शख्स ने मंच पर हमला बोल दिया और लेखक को चाकू मार दिया। रूश्दी पर हमला होने के बाद तुरंत वहां अफरा-तफरी मच गयी और उन्हें फौरन उपचार के लिये ले जाया गया है। सलमान रूशदी की किताब ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ ईरान में 1988 से बैन है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं।
शुक्रवार की सुबह लेक्चर देने से पहले CHQ 2022 कार्यक्रम के लिए मंच पर जाते समय लेखक पर जानलेवा हमला किया गया था । बता दें कि सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ (The Satanic Verses) ईरान में 1988 से बैन है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं। सैटेनिक वर्सेज लिखने के लिए सलमान रुश्दी को ईरान द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी हैं। ऐसे में धमकी मिलने के 33 साल बाद शुक्रवार को रुश्दी को न्यूयॉर्क में एक मंच पर चाकू घोंपा गया ।