LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भोपाल JMB केस-NIA ने गिरफ्तार किये 2 और आंतकी, फैला रहे थे जिहादी जहर

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जमात -ए-मुजाहिदीन बंगलादेश (JMB) केस में फिर बड़ी कार्यवाही की गयी है। NIA ने भोपाल से 2 और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप है। इनका कनेक्शन उन 7 आतंकियों से जुड़ा है। जिन्हें मार्च 2022 में भोपाल सहित प्रदेश के अन्य शहरों से गिरफ्तार भोपाल JMB केस भोपाल JBM  केस (भोपाल JMB केस Bhopal JBM Case )  किया गया था। अभी तक इस मामले में कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में संपर्क करते थे
NIA ने कार्रवाई भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में की है।  गिरफ्तार पहले आरोपी का नाम हमीदुल्ला उर्फ समीद अली मियां और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह बताया जा रहाहै।  दोनों ही आरोपी सोशल मीडिया के जरिए जहर फैला रहे थे  । इसके लिए ये एनक्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल करते थे । अलग-अलग ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में संपर्क करते थे. फिलहाल केस में छानबीन लगातार जारी है।

कब शुरू हुआ था गिरफ्तारी का सिलसिला
बता दें 12-13 मार्च 2022 की रात को एटीएस की टीम ने भोपाल के ऐशबाग इलाके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार लोग आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य हैं और देश में कट्टरवाद फैलाने की साजिश रच रहे थे और  इनके नाम फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन और फजहर जैनुल थे । इसी मामले की जांच के दौरान 3 अन्य आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । बाद में मामला NIA को सौंप दिया गया था । अब NIA ने मामले में 2 और गिरफ्तारियां की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *