LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

दो ट्रेनों के यात्री दहशत में-एपी एक्सप्रेस में अलकायदा का आतंकी सफर कर रहा, 1 घंटे बाद कर्नाटक एक्स्रपेस को बम से उड़ाने का लेटर

सूचना के बाद झांसी स्टेशन पर ट्रेन में छानबीन करते अफसरग्वालियर. रेलवे स्टेशन पर देर रात को सनसनी फैल गयी। यहां पहले एपी एक्सप्रेस में अलकायदा आतंकी मौजूद होने की सूचना मिली और इसके बाद कर्नाटक एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी ने सबकी जान हलक में ला दी। दोनों घटनायें एक घंटे के अंदर हुई। इसके बाद दिल्ली से भोपाल तक हाई अलर्ट कर दिया। जीआरपी और आरपीएफ ने ग्वालियर और झांसी स्टेशन पर दोनों ट्रेनों की तलाशी ली। लेकिन कुछ नहीं मिला और इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेल डीएसपी शुभा श्रीवास्तव व आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आगरा कंट्रोल रूम ने यात्री ने सूचना दी थी। ऐसा बताया गया था कि एपी एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में अलकायदा संगठन का आतंकवादी हथियारों के साथ सफर कर रहा है। वह स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद में घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर ग्वालियर, डबरा और झांसी रेलवे स्टेषन को संबंधित प्लेटफॉर्म को छावनी में तब्दील कर दिया। रात 1 बजे के लगभग ट्रेन के ग्वालियर के पहुंचत ही ट्रेन को निगरानी में ले लिया है।

कोच खाली कराकर की सर्चिंग

मौके पर बम स्क्वॉड भी बुला लिया गया। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही कोच को खाली कराया गया। करीब आधा सैकड़ा से अधिक अफसरों, जवानों के साथ ही बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वाॅड के जवानों ने तलाशी ली। हालांकि इस दौरान संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक तलाशी के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। झांसी रेलवे स्टेशन पर भी AP एक्सप्रेस को 40 मिनट रोक कर कोचों और टाॅयलेट की तलाशी ली गई। आरपीएफ कमांडेंट से क्लियरेंस मिलने के बाद ट्रेन रवाना की गई।

कुछ देर बाद कर्नाटक एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना

पुलिस ने AP एक्सप्रेस को रवाना किया ही था कि ग्वालियर स्टेशन के बाथरूम में यात्री को लेटर मिला। इसमें लिखा था कि दिल्ली से चली कर्नाटक एक्सप्रेस में बम है। ट्रेन को उड़ाने की साजिश है। इसके बाद पुलिस दोबारा अलर्ट हो गई। रात करीब सवा दो बजे ट्रेन के ग्वालियर आते ही निगरानी में लिया गया। BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) ने छानबीन की। हालांकि बम नहीं मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।

यात्री ने AP एक्सप्रेस का यह दृश्य बताया

आगरा कंट्रोल रूम को सूचना देने वाले यात्री गुरुदत्त ने बताया कि वह दिल्ली से गाड़ी संख्या (20806) में आगरा के लिए बैठा था। कोच संख्या CA-1 की सीट नंबर 7 पर बैठा था। सामने की सीट नंबर 12 पर मुसाफिर बैठा था, जो शक्ल से अलकायदा संगठन के लग रहे थे, जो कि मैंने इनकी फोटो 7 अगस्त को दिल्ली स्टेशन पर देखी थी। जैसे ही, आगरा स्टेशन पर उतरा, तो यह सूचना मैंने गेट पर बैठे पुलिसकर्मी को दी। उसने मुझे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन आरपीएफ के पास पहुंचा दिया। इसकी सूचना आरपीएफ निरीक्षक श्रीपाल सिंह को दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *