Latestराज्यराष्ट्रीय

GWALIOR में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, अगस्त के 6 दिन में ही आ गए 54 मरीज

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण महानगर में जुलाई के बाद अगस्त में और अधिक तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत अप्रैल में हुई थी। अप्रैल में सिर्फ 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। जुलाई में सबसे अधिक 172 मरीज मिले थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी। अगस्त के 6 दिन में ही 54 मरीज मिल चुके हैं। 4 दिन तो 10 या 11 मरीज मिले।

एक दिन 5 और एक दिन 7 मरीज मिले थे। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ने की रफ्तार यही रही, तो अगस्त में संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार निकल जाएगी। जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब और प्राइवेट लैब में शनिवार को कोरोना के 176 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। जांच में 11 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 67636 पहुंच गई है। इनमें से 1230 लोगों की इलाज के दौरान अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिले में एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या आधा सैकड़ा से अधिक पहुंच गई है। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 54 हो गए हैं।

घर से निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर से निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। मास्क न पहनना घातक हो सकता है। भीड़ वाले बाजारों में जाने से बचें। जिन लोगों ने कोरोना का एक भी टीका या प्री-कॉशन डोज नहीं लगवाया है वह तुरंत लगवाएं। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत जांच कराकर खुद को होम आइसोलेशन में कर लें।
-डॉ. अमित रघुवंशी, जिला कोविड नोडल अधिकारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *