नेशनल हेराल्ड केस-यंग इंडिया का कार्यालय सील, कांग्रेस मुख्यालय के पास बढ़ायी गयी सुरक्षा
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड अखबर से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले माह ईडी ने कांग्रेस पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में धरना दिया था। इससे पहले राहुल गांधी से भी ED ने 5 दिनों तक पूछताछ की थी।
प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को दिल्ली में यंग इंडिया के कार्यालय को सील कर दिया और साथ ही ED ने निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के लिये बिना परमिशन न खोला जाये। वहीं, दिल्ली में AICC मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दिया गया है।
ED ने मंगलवार को सोनिया गांधी -राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडिया के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे दिल्ली और कोलकाता सहित देशभर के 12 ठिकानों पर छापा मारा। उसने दिल्ली स्थित बहादुर शाह जफरमार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस में भी छानबीन की थी। जानकारी सामने आयी कि ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर छानबीन की। यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन कार्यालय है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने हेराल्ड हाउस पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन भी किया है।
ED की इस कार्रवाई के बाद राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा था । उन्होंने इसमें लिखा कि खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज़ है और आप कांग्रेस की ताकत । न हम डरेंगे और इन्हें डराने देंगे। खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत । तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है । आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे।

