Latestराज्यराष्ट्रीय

सिंधिया पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से बीजेपी में शामिल हुए है। कांग्रेस वहां उनकी पॉजिशन को लेकर लगातार उन पर हमलावर रही है। अब एक बार फिर सिंधिया का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर कांग्रेस उन पर चुटकियां ले रही है। दरअसल एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। जिसके फोटो और वीडियो जारी किए गए है। वीडियो में दिख रहा है कि सिंधिया कतार में बैठे हैं और वहां से उठकर पीछे की कतार में चले जाते हैं। कांग्रेस इसी को लेकर तंज कस रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा- उसूलों पर अगर आंच आए तो टकराना जरूरी है इतना पीछे बिठाये तो उठ कर चले जाना ज़रूरी है।

वहीं योगेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया। जिसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने री-ट्वीट किया। इसमें लिखा- कांग्रेस के महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, बीजेपी में इसलिए गए थे कि, कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा था। अब बीजेपी में ‘भाई साहब’ कहकर उनका इतना सम्मान है कि वे पहले से ही पीछे बैठे थे, उन्हें इशारों से उठाकर और पीछे भेज दिया जाता है इसके साथ एक वीडियो भी जारी किया। यह वीडियो एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के नामांकन फार्म जमा करने के दौरान का है।

इस दौरान पहली कतार धनखड़ के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बैठे हैं। इसके पीछे वाली पंक्ति में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अन्य लीडर्स के साथ बैठे हैं। तीसरे लाइन में नगरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अन्य नेताओं के साथ बैठे थे। लेकिन किसी कारणवस अपनी सीट से उठना पड़ा और उसके पीछे वाली लाइन में जाकर बैठना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *