FCRA उल्लंघन को लेकर देशभर में CBI की छापेमारी, NGO और दलाल निशाने पर, 10 लोग हिरासत में लिए गए
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को देश के कई शहरों में छापेमारी की। यह छापेमारी फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेटिंग एक्ट (FCRA) 2020 के उल्लंघन को लेकर की गई। मामले में हवाला से भेजे गए 2 करोड़ बरामद किए गए हैं। अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से पांच सरकारी कर्मचारी हैं। सीबीआई के मुताबिक, 12 NGOs के खिलाफ जांच की जा रही है।
FCRA यानी विदेशी चंदा अधिनियम के मामले दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, कोयंबटूर, मैसूर सहित करीब 40 जगहों पर NGO, दलालों और होम मिनिस्ट्री के रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चलाया गया। ये सभी FCRA के कथित उल्लंघन और रिश्वत लेकर क्लीयरेंस देने वालों में शामिल हैं।

