ग्वालियर में 8065 वर्ग किलोमीटर में बस रहा नया शहर, सड़क-मकान-दुकान के साथ आइटी और लाजिस्टिक पार्क भी बनेंगे
ग्वालियर. केंद्र सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के आठ शहरों को ग्रीन फील्ड योजना में शामिल किया जाना है। 15 वें वित्तीय आयोग के तहत इस योजना में शामिल शहरों को केंद्र सरकार से 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना में पुराने शहर के पास नए शहर को बसाया जाना है। इस योजना में शहर के विकास की थीम औद्याेगिक क्षेत्र का विकास करना है जिससे शहरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। योजना में नए शहरों के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये की पहली किश्त मार्च 2023 तक दी जाएगी।
ग्वालियर को इस योजना में शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। पत्र में उल्लेख किया गया था कि ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया काउंटर मैग्नेट सिटी का विकास प्रगतिशील है। प्रदेश सरकार की ओर से ग्वालियर का नाम इस योजना में शामिल करने के लिए भेजा जाता है तो काउंटर मैग्नेट सिटी के विकास कार्य तेजी से पूरे हो सकेंगे।
केंद्र सरकार की ग्रीन फील्ड योजना में शामिल करने के लिए इसे काफी उपयुक्त बताया जा रहा है। यहां कई विकास कार्य हो भी चुके हैं जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी साडा के कर्मचारियों की है। ग्वालियर के ग्रीन फील्ड योजना में शामिल हो जाने पर यहां की तस्वीर बदल जाने की बात कही जा रही है।

