LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मिला खजाना-खुदाई में 19वीं शताब्दी के चांदी के सिक्के मिले तो मच गयी लूट

आगर मालवा. जिले के ग्राम मीणा के मकान की नींव खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के से भरा घड़ा निकला है, तो आसपास के लोगों में लूट मच गयी। खुदाई के बीच मकान मालिक के मौके पर नहीं होने पर सिक्कों को ग्रामीण लूट कर ले गये और बाद में घर पहुंचे मकान मालिक को खबर मिली तो उसने पुलिस को खबर दी। जानकारी मिलते ही तहसीलदार समेत सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और बचे हुए लगभग 370 ग्राम वजन के 32 सिक्के जप्त किये है। ऐसा बताया जा रहा है कि सिक्कों पर वर्ष 1903, 1912 और 1916 अंकित है।
क्या है पूरा मामला
आगर मालवा जिले के ग्राम माणा की है। गुरूवार की देर शाम को बालचंद्र पुत्र शिवजी के एक घर की नींव के लिये जेसीबी के जरिये से गड्डा खुदवाया जा रहा था। इसी बीच चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला, चांदी के सिक्कों को देख भगदड़ मच गयी और कई ग्रामीणों घड़े में रखे सिक्के लूट कर भाग गये। इस बीच मकान मालिक बालचंद्र ढोल बजाने के लिये कहीं गया हुआ था। लौटने पर मकान मालिक को जानकारी लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार और सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 370 ग्राम वजन के 32 सिक्के जप्त कर लिये हैं। पुलिस और जिला प्रशासन पर ग्रामीणों से अन्य सिक्कों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। ताकि उसे वापिस लिया जा सके।
19वीं शताब्दी के अंकित सिक्के मिले
सिक्कों पर वर्ष 1903, 1912 और 1916 लिखा हुआ है। उन पर अंकित तारीख के अनुसार सिक्के 19वीं शताब्दी के होने की बात सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मटका कई वर्षो से जमीन में दबा हुआ था। बावजूद इसके सिक्के काफी चमकदार निकले हैं। सिक्कों की जांच प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। पहले तो खुदाई के बीच सिक्कों से भरा घड़ा देखते ही मकान निर्माण करा रहे बालचंद्र और उसके पड़ोसी के बीच झगड़ा हो गया है। जिस जमीन की खुदाई में सिक्के निकले उसे पड़ोसी अपनी बताने लगा। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *