LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सिंधिया के जयविलास पैलेस के सामने छुरा घोंपने वाला पोस्टर, सिंधिया को कमलनाथ की पीठ में छुरा घोंपते दिखाया

ग्वालियर. मप्र हमें 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ग्वालियर-चम्बल संभाग में अभी से राजनीति गर्म होती दिखाई दे रही है। कांग्रेस और सिंधिया के बीच बयानबाजी की लड़ाई अब पोस्टर पर आ गयी है। कांग्रेस ने सिंधिया के महल जयविलास पैलेस के सामने विवादित पोस्ट लगवाया है।
पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की पीठ पर चाकू घोंप रहे हैं। हालांकि सिंधिया का चेहरा और गले में डाला भाजपा के गमछे को ब्लर किया गया है। पोस्टर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राम की मुद्रा में तीर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लक्ष्मीण के किरदार में धनुष पर तीर चढ़ाते हुए नजर आ रहे है। पोस्टर में सबसे ऊपर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह हनुमान की भूमिका में है और संजीवनी लेकर आ रहे है। इसमें यह लिखा है गद्दारी से नाता है छुरा घोंपना आता हे। कांग्रेस की ओर लिखा है वफादारी से नाता है तीर चलाना आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *