आंतकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर में OGW नेटवर्क तोड़ने के लिए कई जगह छापे
जम्मू.कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में SIA की टीम ने बड़ी कर्रवाई की है । इस दौरान OGW नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। आपको बता दें कि SIM कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये कार्रवाई हो रही है। दरअसल आतंकियों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स से कुछ SIM कार्ड मिले थे। ऐसे ही कुछ सिम कार्ड PoK में मौजूद आतंकियों के पास होने का खुलासा हुआ है।
सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी बौखला गए हैं। एक बार फिर उन्होंने पुलिस को निशाना बनाया है। श्रीनगर के अली जान रोड के पास ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग की जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

