दतिया विकास के मामले में एक नया इतिहास बनायेगा – नरोत्तम मिश्र
दतिया गौरव दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान
दतिया, मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा से दतिया विकास के मामले में एक नया इतिहास बनायेगा और मध्यप्रदेश का सर्वेश्रेष्ठ नगर बनाने में उनकी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। दतिया शिक्षा के क्षेत्र में हब के रूप में विकसित हो रहा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र बुधवार को दतिया गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले के प्रतिभाआंे के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय दतिया स्टेडि़यम में आयोजित दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लख्खा ने माँ के भजनों एवं भेंटांे की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माँ पीताम्बरा की जयंती दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाई गई है। अभी तक माँई की जयंती मंदिर में मनाई जाती थी। लेकिन उनके मन में विचार आया कि माँ की जयंती उनके भक्तों के बीच में शहर में मनाई जाए। माँ की जयंती पर अपार जन समुदाय ने रथ पर विराजमान माँ की तस्वीर का लोगों ने दर्शन कर आशर््ीवाद प्राप्त किया।
गृहमंत्री ने कहा कि पुरी में भगवान जगन्नाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान और ओंकारेश्वर में रथ यात्रा कम शुरू हुई इसका पता नहीं है। इसलिए हमने भी माँ की रथ यात्रा नगर में शुरू कर एक नई परम्परा की शुरूआत की है जो आगे भी बड़े धूम-धाम के साथ निकाली जायेगी।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रम में दतिय जिले मे ंजन्मीं प्रतिभाओं जो देश एवं विदेशों में अपनी प्रतिभा की बदौलत विभिन्न क्षत्रों में अपनी सेवायें दे है। उनको दतिया गौरव रतन के रूप में सम्मान किया गया है। सम्मानित होने वालों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं भारत सरकार में संयुक्त सचिव एनबी राजपूत, प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत संजय कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति बाला गुप्ता, न्यायाधीश एवं उपभोक्ता विभाग प्रतीतोष आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर दुबे, न्यूरोसर्जन डॉ. अविनाश शर्मा, समाजेसवा के क्षेत्र में मोहनलाल शामिल है। इस दौरान वर्ष 2022 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रायें जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा में छटवा स्थांन प्राप्त करने वाली कु. अनामिका विश्वकर्मा, सांतवा स्थान प्राप्त करने वाली कु. श्रृष्टि गुप्ता और हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में जीव विज्ञान समूह में प्रवीण सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कु. ऋतु प्रजापति और दतिया गौरव दिवस के अवसर पर प्रतिदिन आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मनोज द्धिवेदी एवं कु. आरती पाठक द्वारा किया गया।
भजन गायक लख्खा ने दी भजनों की प्रस्तुति
प्रसिद्ध भजन गायक श्री लखवीर सिंह लख्खा ने अपने साथी कलाकारों के साथ माँ के भजनों एवं भेंटों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। देर रात्रि तक चले भजन संध्या के कार्यक्रम का लोगों ने खूब लाभ उठाया श्री लख्खा द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर दर्शक अपने को झूमने से नहीं रोक सके। .

