अंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीयव्यापार

आगरा -दिल्ली हाइवे पर ट्रक में लगी आग, ड्रायवर और क्लीनर से कूंद कर बचाई जान

आगरा. वाटर वर्क्स के पास हाईवे पर कूड़ा ले जाने वाले नगरनिगम का ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में अचानक आग लगने से हाईवे पर अफरा-तफरा मच गयी। ड्रावयर और निगम कर्मी ने ट्रक को बीच सड़क पर रोककर अपनी जान बचाई। फायरबिग्रेड ने आग बुझायी। इस दौरान यातायात को रोक दिया गया।

क्या है पूरा मामला

ट्रक से कूदकर बचाई जान

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स के पास बुधवार सुबह करीब पौने 11 बजे नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कूडे़ के ढेर से धुआं उठ रहा था। देखते ही देखते धुएं ने आग का रूप ले लिया। ट्रक के केबिन में बैठे निगम कर्मी और चालक को आग लगने की जानकारी नहीं थी। लोगों ने उन्हें ट्रक में आग लगने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने बीच सड़क में ट्रक रोका औैर उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनटों में ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण यातायात रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां आ गईं। जब तक ट्रक में लगा आग बुझाई जाती, तब तक ट्रक पूरी तरह जल उठा था। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात रूका रहा।

ट्रक कुबेरपुर जा रहा था
क्ुबेरपुर में नगरनिगम की लैंडफिल साइट है। यहां पर पूरे /शहर का कूड़ा का डाला जाता है। यह ट्रक भी वहीं जा रहा था, तभी इसमें आग लग गयी। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि कूड़े में पहले से आग लगी होने के कारण से ही हादसा हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *