कुलपति अविनाश तिवारी ने किया दाना पानी का शुभारंभ
रविवार प्रातः जीवाजी विश्वविद्यालय में इन गर्मियों में परिंदों के लिए जलपात्र (सकोरे) बांटने के पुनीत कार्य का शुभारंभ कुलपति डॉ अविनाश तिवारी तथा कुल सचिव सुशील मन्डेरिया के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
बड़ी संख्या में प्रातः भ्रमण पर आने वाले सज्जनों को सकोरे तथा दाना इस आग्रह के साथ दिया गया कि वे अपने घर आंगन में अथवा छत पर जल भर कर सकोरों को रखें जिससे भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों के प्राणों की रक्षा हो सके।
इस अवसर पर कुलपति तिवारी ने पर्यावरण रक्षा में पक्षियों के योगदान पर प्रकाश डाला तथा “दाना पानी 4 बर्ड्स” के इस निमित्त किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की। बाद में सदस्य गण ने कैम्पस में लगे विशाल वृक्षों पर आने वाले परिंदों के लिए सकोरे लटकाए तथा अपने साथ लाये पक्षी घर लागत मूल्य पर इच्छुक जन को प्रदान किये। सम्पूर्ण कार्यक्रम बड़ा ही मनोहारी तथा आत्मीयता पूर्ण रहा।

